शांति बनायें रखें : कुतुबुद्दीन रिजवी
शांति बनायें रखें : कुतुबुद्दीन रिजवी 26हैज8 में- मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी पत्रकारों से बात करते.हजारीबाग. छड़वा डैम मुहर्रम मैदान की घटना के बाद क्षेत्र के सभी लोग आपस में मिल कर शांति बनायें. यह अपील एदार-ए-सरिया रांची के प्रदेश महासचिव मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने लोगों से की. सोमवार को छड़वा व खुटरा गांव का भ्रमण […]
शांति बनायें रखें : कुतुबुद्दीन रिजवी 26हैज8 में- मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी पत्रकारों से बात करते.हजारीबाग. छड़वा डैम मुहर्रम मैदान की घटना के बाद क्षेत्र के सभी लोग आपस में मिल कर शांति बनायें. यह अपील एदार-ए-सरिया रांची के प्रदेश महासचिव मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने लोगों से की. सोमवार को छड़वा व खुटरा गांव का भ्रमण महासचिव ने किया. गोली लगने से मारे गये खुटरा के बहादुर शेख के परिजनों से भी मिले. मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने घटना के पीछे सरकारी विफलता बताया. उन्होंने कहा कि तमाम सूचनाओं के बाद भी जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था का भरपूर इंतजाम नहीं किया. उन्होंने कहा कि घटना की सीबीआइ जांच करायी जाये. राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि समाज को बांटने का काम वर्तमान सरकार कर रही है. सरकार दोषियों को चिह्नित कर उन्हें दंडित करे. अल्पसंख्यक भयभीत हैं. असुरक्षित हैं. मृतक बहादुर शेख के परिवार के एक सदस्य को नौकरी व 25 लाख मुआवजा मिले. घायलों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा दिया जाये. निर्दोष लोगों को पुलिस प्रशासन न फंसाये. इनके साथ गुलाम मोइनउद्दीन, हाजी जहूर, मुरदा कल्याण समिति के मो खालिद शामिल थे.
