वामपंथी नेता लेंगे घटना की जानकारी

वामपंथी नेता लेंगे घटना की जानकारी हजारीबाग. छड़वा मुहर्रम मैदान में घटी घटना की जानकारी लेने के लिए पांच वाम दलों के नेता 26 अक्तूबर को हजारीबाग आयेंगे. इनमें सीपीआइ के राज्य सचिव केडी सिंह, पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, सीपीएम के राज्य सचिव गोपीकांत बक्शी, आरएफपी के नेता, भाकपा माले और मासस के भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 6:56 PM

वामपंथी नेता लेंगे घटना की जानकारी हजारीबाग. छड़वा मुहर्रम मैदान में घटी घटना की जानकारी लेने के लिए पांच वाम दलों के नेता 26 अक्तूबर को हजारीबाग आयेंगे. इनमें सीपीआइ के राज्य सचिव केडी सिंह, पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, सीपीएम के राज्य सचिव गोपीकांत बक्शी, आरएफपी के नेता, भाकपा माले और मासस के भी एक-एक नेता शामिल रहेंगे.