सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत

सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत विष्णुगढ़. विष्णुगढ़-बगोदर पथ पर स्थित चलनियां पक्की सड़क के पास सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत हो गयी. घटना गुरुवार शाम छह बजे की है.मृत युवकों का नाम पिंटू सिंह(17) पिता उमेश सिंह तथा सुधीर सिंह (13) पिता शिवा सिंह ग्राम खरनार चलनियां हैं. बताया जाता है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2015 6:13 PM

सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत विष्णुगढ़. विष्णुगढ़-बगोदर पथ पर स्थित चलनियां पक्की सड़क के पास सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत हो गयी. घटना गुरुवार शाम छह बजे की है.मृत युवकों का नाम पिंटू सिंह(17) पिता उमेश सिंह तथा सुधीर सिंह (13) पिता शिवा सिंह ग्राम खरनार चलनियां हैं. बताया जाता है कि दोनों युवक मेला देख कर पैदल वापस घर लौट रहे थे. इसी क्रम में बगोदर की ओर से आ रही स्कार्पियो (बीआर जीरो 1बपी /0022) ने धक्का मार दिया. जिससे दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के विरोध में मुआवजे की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने कुछ देर तक सड़क जाम कर दिया. बाद में विष्णुगढ़ थाना प्रभारी अकील अहमद की पहल पर जाम हटा. पुलिस ने शवों का अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है. इस हादसे के बाद बादी -खरना गांव में दुर्गा पूजा का उत्सव मातम में बदल गया. इस गांव में कई घरों में चूल्हा नहीं जला. महिलाओं की आंखों से आंसू थम नहीं रहे थे.