60 फीट के रावण का होगा पुतला दहन

60 फीट के रावण का होगा पुतला दहन 19बीजी3 में- रावण का पुतला का निर्माण करतेबड़कागांव. बड़कागांव में विजयादशमी के दिन 22 अक्तूबर को जीडीएम बालिका उवि के प्रांगण में दशहरा के मेले में 60 फीट के रावण का पुतला दहन होगा. रावण दहन मेला यहां पर आकर्षण का केंद्र होता है. समिति के अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 7:43 PM

60 फीट के रावण का होगा पुतला दहन 19बीजी3 में- रावण का पुतला का निर्माण करतेबड़कागांव. बड़कागांव में विजयादशमी के दिन 22 अक्तूबर को जीडीएम बालिका उवि के प्रांगण में दशहरा के मेले में 60 फीट के रावण का पुतला दहन होगा. रावण दहन मेला यहां पर आकर्षण का केंद्र होता है. समिति के अध्यक्ष सहेश कुमार, उपाध्यक्ष सुभाष सिंह, सचिव सत्यनारायण महतो, उपसचिव संदीप कुशवाहा, कोषाध्यक्ष जयशंकर महतो, संयोजक दामोदर मेहता, बालेश्वर महतो, बुद्धिनाथ महतो, द्वारिका महतो, विशेश्वर महतो, पवन तुरी, गणपत, दिलीप तुरी, सुखलाल दिन-रात लग कर रावण के पुतला का निर्माण कर रहे हैं.