चाणक्या के वद्यिार्थी यूपीएससी पीटी में सफल

चाणक्या के विद्यार्थी यूपीएससी पीटी में सफल 15 हैज 4 में- यूपीएससी पीटी के सफल विद्यार्थीहजारीबाग. कौशल्या प्लाजा स्थित चाणक्य आइएएस एकेडमी के विद्यार्थियों ने यूपीएससी पीटी परीक्षा में काफी संख्या में सफलता हासिल की है. सफल होनेवाले विद्यार्थियों में धरनीधर प्रसाद, मनीष देव, सौरभ कुमार, जीतेंद्र कुमार, सौरभ शेखर,अंशु प्रिया,कुमार अभिषेष,डॉ अनुशंकर प्रभाकरण, सुरजम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 7:13 PM

चाणक्या के विद्यार्थी यूपीएससी पीटी में सफल 15 हैज 4 में- यूपीएससी पीटी के सफल विद्यार्थीहजारीबाग. कौशल्या प्लाजा स्थित चाणक्य आइएएस एकेडमी के विद्यार्थियों ने यूपीएससी पीटी परीक्षा में काफी संख्या में सफलता हासिल की है. सफल होनेवाले विद्यार्थियों में धरनीधर प्रसाद, मनीष देव, सौरभ कुमार, जीतेंद्र कुमार, सौरभ शेखर,अंशु प्रिया,कुमार अभिषेष,डॉ अनुशंकर प्रभाकरण, सुरजम देवगम, एकता, कुमार विभूति, स्वेता सिन्हा, राहुल राज, डॉ मुकेश, नीलेश कुमार, मो तनवीर, नाजिया, शिवांस, अलिशा तिर्की के अलावा कई विद्यार्थियों के नाम शामिल हैं. वाइस प्रसिडेंट विनय मिश्रा ने बताया कि चाणक्या के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी गुणवत्ता को दर्शाया है. यहां के विद्यार्थी लगातार सफलता का परचम लहरा रहे है़ं. जेनरल मैनेजर रीमा मिश्रा ने कहा कि यूपीएसएसी 2014 में संस्थान के पांच विद्यार्थी टॉप टेन पर रहे. जबकि कुल 353 विद्यार्थी सफल हुए थे. इन विद्यार्थियों के मेंस की तैयारी के लिए विशेष कक्षाएं आयोजित करायी जा रही है. जबकि जेपीएससी के लिए भी बैच शुरू किया गया है. ताकि यूपीएससी के साथ-साथ विद्यार्थी जेपीएससी में भी सफलता प्राप्त कर सके.