दशहरा मिलन कार्यक्रम 11 को

दशहरा मिलन कार्यक्रम 11 को कोडरमा. माहुरी वैश्य महिला व बालिका समिति के तत्वावधान में 11 अक्तूबर को माहुरी भवन में नवरात्र की धूम और दशहरा मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस दौरान बच्चे फैंसी ड्रेस, रामलीला, नृत्य आदि में शामिल होंगे. कलश डेकोरेशन, डांडिया, नृत्य आदि का आयोजन भी किया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 6:13 PM

दशहरा मिलन कार्यक्रम 11 को कोडरमा. माहुरी वैश्य महिला व बालिका समिति के तत्वावधान में 11 अक्तूबर को माहुरी भवन में नवरात्र की धूम और दशहरा मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस दौरान बच्चे फैंसी ड्रेस, रामलीला, नृत्य आदि में शामिल होंगे. कलश डेकोरेशन, डांडिया, नृत्य आदि का आयोजन भी किया गया है. यह जानकारी महिला समिति की अध्यक्ष सुनीता सेठ व सचिव दीपाली भदानी तथा बालिका समिति की अध्यक्ष मेघा बड़गवे व सचिव निकिता भदानी ने दी.