गुरुचट्टी मुसलिम मुहल्ला अंधेरे मे

गुरुचट्टी मुसलिम मुहल्ला अंधेरे मे बड़कागांव. गुरुचट्टी के मुसलिम मुहल्ला में 100 केवीए का ट्रांसफारमर जल गया है. 15 दिनों से यह गांव अंधेरे में है. प्राचार्य मो इब्राहीम ने बताया कि विभाग को सूचना मिलने के बावजूद भी ट्रांसफारमर नहीं लगा है. बिजली नहीं रहने से टीवी, कंप्यूटर पंखा, इलेक्ट्रॉनिक दुकान ठप है....

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 8:48 PM

गुरुचट्टी मुसलिम मुहल्ला अंधेरे मे बड़कागांव. गुरुचट्टी के मुसलिम मुहल्ला में 100 केवीए का ट्रांसफारमर जल गया है. 15 दिनों से यह गांव अंधेरे में है. प्राचार्य मो इब्राहीम ने बताया कि विभाग को सूचना मिलने के बावजूद भी ट्रांसफारमर नहीं लगा है. बिजली नहीं रहने से टीवी, कंप्यूटर पंखा, इलेक्ट्रॉनिक दुकान ठप है.