रेल पटरी पर बिछे बोल्डर की चोरी

हजारीबाग : कोडरमा-हजारीबाग रेलवे लाइन पर कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. 79 किलोमीटर बिछी पटरी के नीचे व साइड का बोल्डर व चिप्स की चोरी कर उसे धड़ल्ले से बेचा जा रहा है. हजारीबाग स्टेशन से आगे कंडसार-नवादा स्टेशन के समीप पटरी के पास से काफी चिप्स (छोटा पत्थर) और बोल्डर ट्रैक्टर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 7:24 AM
हजारीबाग : कोडरमा-हजारीबाग रेलवे लाइन पर कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. 79 किलोमीटर बिछी पटरी के नीचे व साइड का बोल्डर व चिप्स की चोरी कर उसे धड़ल्ले से बेचा जा रहा है. हजारीबाग स्टेशन से आगे कंडसार-नवादा स्टेशन के समीप पटरी के पास से काफी चिप्स (छोटा पत्थर) और बोल्डर ट्रैक्टर में भर-भर कर आसपास के क्रशर में बेचा जा रहा है. यह काम देर रात ट्रैक्टर लगा कर हो रहा है. स्थानीय स्तर पर चल रहे क्रशर में बोल्डर से छोटा-छोटा चिप्स बनाया जाता है.
… फिर भी हो रही चोरी
हजारीबाग स्टेशन मास्टर अरविंद लाल ने बताया कि हजारीबाग स्टेशन की सुरक्षा के लिए आरपीएफ और होमगार्ड की तैनाती है. कोडरमा-हजारीबाग के बीच चलनेवाले ट्रेन में भी आरपीएफ और होमगार्ड के जवान सुरक्षा के लिए चलते हैं. बाकी स्टेशन पर सुरक्षा व पटरी की नियमित सुरक्षा जांच के लिए डीआरएम धनबाद से जानकारी लेनी होगी.
पटरी की सुरक्षा आरपीएफ व डीआरएम के अधीन
सहायक अभियंता समरकांत पाठक ने कहा कि कोडरमा से हजारीबाग तक रेल पटरी की पूरी जिम्मेवारी धनबाद डिवीजन डीआरएम के अधीन है. पटरी की देखरेख और सुरक्षा के लिए आरपीएफ व डीआरएम के अधीन कई अधिकारी हैं जो इसे देखेंगे.