लीड…सरकारी तंत्र को निजीकरण करने की शुरुआत
सीपीएम की बैठक 25 अगस्त को होगी क्षेत्रीय रैली8हैज5 में-बैठक में शामिल सदस्य. हजारीबाग. सीपीएम की क्षेत्रीय बैठक राज्य कमेटी सदस्य रामदेव सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में हुई. राज्य सचिव तथा मंडल सदस्य रामचंद्र ठाकुर एवं संजय पासवान ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सभी मोरचे पर विफल है. आम जनता महंगाई […]
सीपीएम की बैठक 25 अगस्त को होगी क्षेत्रीय रैली8हैज5 में-बैठक में शामिल सदस्य. हजारीबाग. सीपीएम की क्षेत्रीय बैठक राज्य कमेटी सदस्य रामदेव सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में हुई. राज्य सचिव तथा मंडल सदस्य रामचंद्र ठाकुर एवं संजय पासवान ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सभी मोरचे पर विफल है. आम जनता महंगाई से जूझ रही है और हमारे प्रधानमंत्री विदेश घूम रहे हैं. झारखंड की भाजपा सरकार यह तय नहीं कर पायी है कि झारखंडी कौन, नियोजन नीति नहीं बनाने के कारण राज्य के बाहर के लोगों को नौकरी मिल रही है. राज्य के लोग पलायन को मजबूर हैं. तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग की नियुक्ति पर रोक लगा कर इसे बड़े ठेकेदार और कंपनियों के माध्यम से नियुक्ति कराने का फैसला लिया, जो झारखंड के बेरोजगार नौजवानों के विरोध में है. ये सरकारी तंत्र को निजीकरण करने की शुरुआत है. जिसके खिलाफ झारखंड की जनता को संघर्ष करना होगा. देश में कृषि संकट, किसानों की आत्महत्या, महंगाई, भ्रष्टाचार, चेतना का निजीकरण, बेरोजगारी के खिलाफ पूरे देश भर में अगस्त माह में रैली, जन अभियान चलाया जायेगा. 25 अगस्त को सीपीएम की रैली हजारीबाग आयुक्त के समक्ष होगी. इसमें पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात शामिल होंगी. जिसमें चार जिले के लोग शामिल होंगे. इस मौके पर रामगढ़ जिला सचिव आरपीएस चंदेल, कोडरमा के जिला सचिव रमेश प्रजापति, हजारीबाग जिला सचिव गणेश कुमार सीटू, सुरेश कुमार दास, विपिन कुमार सिन्हा, रामचंद्र महतो, गीता देवी, किरण देवी, चिंतामन राम, मो अशरफ, तुलेश्वर महतो, कौशल्या देवी सहित कई लोग उपस्थित थे.
