पानी लेने को लेकर मारपीट

बरही. चापानल से पानी भरने को लेकर बुधवार को मारपीट हुई. जिसमें प्रेमलता देवी (पति- लखन सिंह) व बिक्की सिंह (पिता- लखन सिंह) ग्राम बरहीडीह घायल हो गये. दोनों को बरही अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया़ दूसरे पक्ष के बबलू सिंह (पिता- होरिल सिंह), ग्राम बरहीडीह का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 8:05 PM

बरही. चापानल से पानी भरने को लेकर बुधवार को मारपीट हुई. जिसमें प्रेमलता देवी (पति- लखन सिंह) व बिक्की सिंह (पिता- लखन सिंह) ग्राम बरहीडीह घायल हो गये. दोनों को बरही अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया़ दूसरे पक्ष के बबलू सिंह (पिता- होरिल सिंह), ग्राम बरहीडीह का इलाज बरही अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया़