राज्य पुरस्कार टेस्ट कैंप शुरू

हजारीबाग. भारत स्काउट और गाइड के वार्षिक कार्यक्रमानुसार झंडोत्तोलन के साथ राज्य पुरस्कार टेस्ट कैंप की शुरुआत हुई. इस अवसर पर राज्य सचिव विपिन कुमार, सभापति सरकार प्रीतम सिंह, सहायक राज्य प्रशिक्षण आयुक्त शुबेंदु टैगोर, संगठन आयुक्त सूरज कुमार, स्काउट कुणाल शर्मा समेत कई लोग उपस्थित थे. इस शिविर में रांची, हजारीबाग, रामगढ़, धनबाद और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 9:06 PM

हजारीबाग. भारत स्काउट और गाइड के वार्षिक कार्यक्रमानुसार झंडोत्तोलन के साथ राज्य पुरस्कार टेस्ट कैंप की शुरुआत हुई. इस अवसर पर राज्य सचिव विपिन कुमार, सभापति सरकार प्रीतम सिंह, सहायक राज्य प्रशिक्षण आयुक्त शुबेंदु टैगोर, संगठन आयुक्त सूरज कुमार, स्काउट कुणाल शर्मा समेत कई लोग उपस्थित थे. इस शिविर में रांची, हजारीबाग, रामगढ़, धनबाद और बोकारो जिला के चयनित स्काउट गाइड भाग ले रहे हैं.