बरही चौक पर चारों ओर गंदगी

सफाई की कोई व्यवस्था नहीं5हैज11 में- बरही चौक पर फैली गंदगी. बरही. बरही चौक बाजार में चारों तरफ गंदगी फैली हुई है. यहां-वहां कूड़े के ढेर लगे हुए हैं. बरही चौक स्थित मास्ट लाइट के पास काफी गंदगी फैली है. हजारीबाग रोड, तिलैया रोड, गया रोड व धनबाद रोड की नालियां बजबजा रही है. गुरुवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 1:07 PM

सफाई की कोई व्यवस्था नहीं5हैज11 में- बरही चौक पर फैली गंदगी. बरही. बरही चौक बाजार में चारों तरफ गंदगी फैली हुई है. यहां-वहां कूड़े के ढेर लगे हुए हैं. बरही चौक स्थित मास्ट लाइट के पास काफी गंदगी फैली है. हजारीबाग रोड, तिलैया रोड, गया रोड व धनबाद रोड की नालियां बजबजा रही है. गुरुवार के दिन में करीब एक घंटे तक बारिश हुई. बारिश ने साफ-सफाई की पोल खोल दी. नालियों का पानी रोड पर आ गया. दुकानों के सामने गंदगी का ढेर लग गया. सफाई की कोई व्यवस्था नहीं : बरही चौक बाजार की आबादी का घनत्व धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है, पर साफ-सफाई की कोई स्थायी व्यवस्था नहीं रहने के कारण गंदगी की समस्या का निदान नहीं हो पा रहा है. स्थानीय प्रशासन अपने स्तर से यदा-कदा सफाई करवाता है. लेकिन इसके बाद फिर गंदगी का अंबार लग जाता है. बरही नगर पंचायत के गठन के लिए कई बार प्रस्ताव सरकार के पास भेजा गया, पर सरकार के स्तर से कार्रवाई अभी तक लंबित है. नगर पंचायत गठन की मांग लंबित : बरही नगर पंचायत गठन का प्रस्ताव कई बार सरकार के पास भेजा गया. पर सरकार के स्तर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. नगर पंचायत नहीं रहने से साफ-सफाई की स्थायी समस्या बनी हुई है.