पेटो में हनुमान प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ शुरू

दारू. पांच दिवसीय हनुमान प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ पेटो गांव में शुरू हुआ. यज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें 351 महिलाओं ने यज्ञ के लिए सेवाने नदी से जल उठाया. जल यात्रा को लेकर गांव में काफ ी उत्साह था. गाजे-बाजे के साथ भक्त जल यात्रा में शामिल हुए. यज्ञ के यज्ञाचार्य अनुग्रह नारायण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 7:05 PM

दारू. पांच दिवसीय हनुमान प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ पेटो गांव में शुरू हुआ. यज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें 351 महिलाओं ने यज्ञ के लिए सेवाने नदी से जल उठाया. जल यात्रा को लेकर गांव में काफ ी उत्साह था. गाजे-बाजे के साथ भक्त जल यात्रा में शामिल हुए. यज्ञ के यज्ञाचार्य अनुग्रह नारायण शर्मा हैं. शाम में प्रवचन विद्यावती देवी करेंगी. यज्ञ को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिन्हा, बालेश्वर प्रसाद, जीतन प्रसाद, मिथलेश प्रसाद, मोहन प्रसाद, भुवनेश्वर प्रसाद, नागेश्वर महतो सहित ग्रामीणों का काफी सहयोग मिल रहा है.