बस से गिर कर युवक घायल

टाटीझरिया. हजारीबाग से विष्णुगढ़ जा रही बस से एक युवक गिर कर घायल हो गया. झरपो निवासी संदेश पांडेय (25) पिता लखन पांडेय सेवाने नदी के पास मोड़ पर गिर गया. उसके दोस्त राजू कुमार ने बताया कि घटना मंगलवार दोपहर की है. उसे इलाज के लिए हजारीबाग ले जाया गया है....

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 5:03 PM

टाटीझरिया. हजारीबाग से विष्णुगढ़ जा रही बस से एक युवक गिर कर घायल हो गया. झरपो निवासी संदेश पांडेय (25) पिता लखन पांडेय सेवाने नदी के पास मोड़ पर गिर गया. उसके दोस्त राजू कुमार ने बताया कि घटना मंगलवार दोपहर की है. उसे इलाज के लिए हजारीबाग ले जाया गया है.