लीड…सात करोड़ 75 लाख का राजस्व मिला

मामला 43 बालू घाट की नीलामी का9हैज9 में- जिला खनन पदाधिकारी नारायण राम.हजारीबाग. जिले भर में 43 बालू घाट की नीलामी सफलतापूर्वक कर दी गयी. तीन सालों के लिए बालू घाट की नीलामी की गयी है. इस नीलामी से सरकार को सात करोड़ 75 लाख 13 हजार 561 रुपये राजस्व मिलेंगे. उक्त जानकारी जिला खनन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 8:05 PM

मामला 43 बालू घाट की नीलामी का9हैज9 में- जिला खनन पदाधिकारी नारायण राम.हजारीबाग. जिले भर में 43 बालू घाट की नीलामी सफलतापूर्वक कर दी गयी. तीन सालों के लिए बालू घाट की नीलामी की गयी है. इस नीलामी से सरकार को सात करोड़ 75 लाख 13 हजार 561 रुपये राजस्व मिलेंगे. उक्त जानकारी जिला खनन पदाधिकारी नारायण राम ने दी. उन्होंने बताया कि प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से बालू घाट की नीलामी से सैकड़ों बेरोजगारों को स्वरोजगार मिल सका है. लोगों को बालू घाट पर 100 सीएफटी बालू लेने के लिए 424 रुपये चुकाने होंगे. डीएमओ ने बताया कि सभी 43 बालू घाट पर मिलनेवाली राशि संबंधित पंचायत में 80 प्रतिशत विकास कार्यों में खर्चा किया जायेगा. 25 प्रतिशत राशि खनन विभाग को मिलेगा. अभी बालू घाट की नीलामी से 10 प्रतिशत राशि की वसूली कर ली गयी. 40 प्रतिशत राशि की वसूली 2016 तक होगी. इस तरह तीन वर्षों में राशि वसूली जायेगी.