शहर में कई जगह दो पहिया वाहनों की जांच

4हैज5 में-दोपहिया वाहनों की जांच करते पुलिस4हैज6 में- कागजों की जांच करते पुलिस कर्मी. हजारीबाग. शहर में कई स्थानों पर दोपहिया वाहनों की जांच हुई. पुलिस ने केबी महिला कॉलेज, इंद्रपुरी चौक, मेन रोड के अलावा कई स्थानों पर दोपहिया वाहनों के कागजात तथा हेलमेट की जांच की. पुलिस ने 100 से अधिक मोटरसाइकिल की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 7:04 PM

4हैज5 में-दोपहिया वाहनों की जांच करते पुलिस4हैज6 में- कागजों की जांच करते पुलिस कर्मी. हजारीबाग. शहर में कई स्थानों पर दोपहिया वाहनों की जांच हुई. पुलिस ने केबी महिला कॉलेज, इंद्रपुरी चौक, मेन रोड के अलावा कई स्थानों पर दोपहिया वाहनों के कागजात तथा हेलमेट की जांच की. पुलिस ने 100 से अधिक मोटरसाइकिल की जांच की. बिना हेलमेट लगाये दोपहिया वाहन चालकों को हिदायत दिया गया. जांच के क्रम में ड्राइविंग लाइसेंस, मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस समेत अन्य कागजात देखे गये. पुलिस ने दोपहिया वाहन के संचालकों को सारे कागजात लेकर चलने की हिदायत दी. मोटरसाइकिल जांच सदर थाना की पैंथर पुलिस व पदाधिकारियों ने की.