चापानल दो माह से खराब

चरही. चुरचू प्रखंड के बोदरा सामुदायिक भवन के समीप स्थित चापानल पिछले दो माह से खराब पड़ा हुआ है. इस चपानल से 150 परिवार पानी लेते हैं. गांव के सुरेश कुमार करमाली,भोला करमाली, बालेश्वर करमाली, किशुन महली, लीला देवी, पियासो देवी, उर्मिला देवी, शांति देवी, कविला देवी व रेणु देवी ने प्रशासन से चपानल मरम्मत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 9:05 PM

चरही. चुरचू प्रखंड के बोदरा सामुदायिक भवन के समीप स्थित चापानल पिछले दो माह से खराब पड़ा हुआ है. इस चपानल से 150 परिवार पानी लेते हैं. गांव के सुरेश कुमार करमाली,भोला करमाली, बालेश्वर करमाली, किशुन महली, लीला देवी, पियासो देवी, उर्मिला देवी, शांति देवी, कविला देवी व रेणु देवी ने प्रशासन से चपानल मरम्मत कराने की मांग की है.