शहर के एक होटल से तीन अपराधी गिरफ्तार

हजारीबाग. सदर थाना से 100 गज की दूरी पर स्थित एक होटल से पुलिस ने हथियार समेत तीन अपराधी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार इनके पास से दो पिस्टल, एक राइफल, एक बंदूक और कारतूस बरामद हुआ है. दो अपराधी बिहार नालंदा जिला के और एक धनबाद निरसा का रहनेवाला है. पुलिस तीनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 7:03 PM

हजारीबाग. सदर थाना से 100 गज की दूरी पर स्थित एक होटल से पुलिस ने हथियार समेत तीन अपराधी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार इनके पास से दो पिस्टल, एक राइफल, एक बंदूक और कारतूस बरामद हुआ है. दो अपराधी बिहार नालंदा जिला के और एक धनबाद निरसा का रहनेवाला है. पुलिस तीनों अपराधी से पूछताछ कर रही है. कई दिनों से होटल में रह रहे थे अपराधी : सूत्रों के मुताबिक तीनों अपराधी कई दिनों से इस होटल में रह कर अपराध की योजना बना रहे थे. दिन भर शहर के विभिन्न मार्गों में किस प्रकार की घटना को अंजाम देना है इस पर भी अपराधी निशाना बनाये हुए थे. लूटपाट की योजना विफल : तीनों शातिर अपराधी के गिरफ्तार होने से लूटपाट की योजना विफल हो गयी. पकड़े गये अपराधी ने पुलिस के समक्ष कई जानकारियां दी है. पुलिस गुप्त ठिकानों पर रख कर उनसे पूछताछ रही है. थाना प्रभारी विश्वनाथ सिंह ने बताया कि पूछताछ के लिए कु छ लोगों को लाया गया है. हथियार बरामद की सूचना गलत है.