बैजनाथ यादव की पुण्यतिथि मनायी
24बीकेटी1में- शहीद बैजनाथ यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते अमित यादव व अन्य.बरकट्ठा. प्रखंड के ग्राम जतघघरा में शहीद बैजनाथ यादव की 10वीं पुण्यतिथि मंगलवार को मनायी गयी. मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अमित कुमार यादव ने बैजनाथ यादव की प्रतिमा पर फूल माला पहना कर ऋद्घा सुमन अर्पित किया. मौके पर सुरेंद्र यादव, नेहाल गोप, […]
24बीकेटी1में- शहीद बैजनाथ यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते अमित यादव व अन्य.बरकट्ठा. प्रखंड के ग्राम जतघघरा में शहीद बैजनाथ यादव की 10वीं पुण्यतिथि मंगलवार को मनायी गयी. मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अमित कुमार यादव ने बैजनाथ यादव की प्रतिमा पर फूल माला पहना कर ऋद्घा सुमन अर्पित किया. मौके पर सुरेंद्र यादव, नेहाल गोप, बासुदेव यादव, प्रतुल चटर्जी, टुकलाल नायक, समन ठाकुर मौजूद थे. अमित यादव ने कहा कि बैजनाथ यादव भाजपा के सच्चे सिपाही थे. जिनकी कुरबानी व्यर्थ नहीं जायेगी. लोग उन्हें हमेशा याद रखेंगे. इस अवसर पर आयोजित पूजा के पश्चात लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. कार्यक्रम में बैजनाथ यादव के पुत्र विनोद कुमार यादव, चंद्रदेव यादव, सकलदेव यादव, रमेश मोदी, अशोक वर्णवाल, केदार साव, प्रकाश चौधरी, यमुना साव, अवधेश राय, सीताराम यादव, जयप्रकाश राम, इंन्द्रदेव प्रसाद, दशरथ राणा आदि मौजूद थे.
