दो उग्रवादी संगठन के बीच मचा है घमासान

कटकमसांडी/हजारीबाग : वर्चस्व की लड़ाई को लेकर दो उग्रवादी संगठनों के बीच खूनी संघर्ष जारी है. 10 जनवरी की देर रात जेपीसी उग्रवादी संगठन के सुप्रीमो गुड्ड गंझू ग्राम बिरहू की हत्या के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. गुड्डू की हत्या चारों ओर चर्चा का विषय बना हुआ है. कटकमसांडी थाना क्षेत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 9:14 AM
कटकमसांडी/हजारीबाग : वर्चस्व की लड़ाई को लेकर दो उग्रवादी संगठनों के बीच खूनी संघर्ष जारी है. 10 जनवरी की देर रात जेपीसी उग्रवादी संगठन के सुप्रीमो गुड्ड गंझू ग्राम बिरहू की हत्या के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. गुड्डू की हत्या चारों ओर चर्चा का विषय बना हुआ है.
कटकमसांडी थाना क्षेत्र के सीमा पर बलबल चुंआ सिमरिया में कृष्णा यादव (भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर) की हत्या 10 अप्रैल 2008 को हुई थी. पांच जनवरी 2012 को जेएलटी के कमांडर सूर्यदेव उर्फ कान्हा की हत्या कटकमसांडी के बलबल नदी के पास की गयी. 10 अगस्त 2012 को जेपीसी के पूर्व सुप्रीमो कलजीत गंझू की हत्या कटकमसांडी थाना क्षेत्र के आराभुसाई पहाड़ी के पास कर दी गयी.
दो मई 2014 को जेपीसी के जोनल कमांडर बादल उर्फ राजेश और अशोक उरांव की हत्या कर दी गयी थी. यह घटना पेलावल ओपी क्षेत्र के कुसुंभा गांव में घटी थी. यह संघर्ष खत्म नहीं हुआ कि 10 जनवरी 2015 की रात बिरहू (सिमरिया) जेपीसी के वर्तमान सुप्रीमो गुड्ड गंझू की हत्या गोली मार कर कर दी गयी. गुड्ड पर कटकमसांडी थाना में बेंदी सड़क पर चार ट्रक जलाने का आरोप तथा पेलावल ओपी में छह नवंबर 2014 को कुंडिलबागी पेट्रोल पंप जलाने व एटीएम में तोड़-फोड़ मामले में नामजद बनाया गया था. इस बाबत पेलावल ओपी कांड संख्या 254/14 दर्ज किया गया था.