ओके… मां सरस्वती की प्रतिमा बनाने जुटे कलाकार

9 बीकेटी 2 में मां सरस्वती की प्रतिमा बनाते कलाकारबरकट्ठा. सरस्वती पूजा को लेकर बरकट्ठा में मूर्तिकार मां की प्रतिमा बनाने में जुट गये हैं. सरस्वती पूजा 24 जनवरी को है. बरक ट्ठा धर्मशाला भवन परिसर में मूर्तिकार मां सरस्वती की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. गणपत पंडित, ग्राम अमनारी सरिया निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 8:03 PM

9 बीकेटी 2 में मां सरस्वती की प्रतिमा बनाते कलाकारबरकट्ठा. सरस्वती पूजा को लेकर बरकट्ठा में मूर्तिकार मां की प्रतिमा बनाने में जुट गये हैं. सरस्वती पूजा 24 जनवरी को है. बरक ट्ठा धर्मशाला भवन परिसर में मूर्तिकार मां सरस्वती की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. गणपत पंडित, ग्राम अमनारी सरिया निवासी अपने पुत्र द्वारिका पंडित व राजेश पंडित के साथ 40 वर्षोर्ं से धार्मिक देवी-देवताओं की प्रतिमा बनाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि एक प्रतिमा बनाने में लगभग तीन दिन लगता है. प्रत्येक वर्ष 65 प्रतिमा बनाते हैं. 500 से 1000 रुपये की दर से बाजार में प्रतिमा बिकती है. पूजा क ो लेकर शिक्षण संस्थानों में साफ-सफाई शुरू हो गयी है. छात्र-छात्राओं में पूजा को लेकर उत्साह का माहौल है.