पोड़ा कोयला लदा वाहन जब्त

हजारीबाग. अवैध रूप से पोड़ा कोयला ले जा रहे महेंद्र मैक्सिमो (नयी गाड़ी) को मुफस्सिल पुलिस ने जब्त किया है.कोयला दिलीप कुमार यादव (पदमा निवासी) और सुरेंद्र कु मार (हदारी इचाक) ले जा रहा था.मुफस्सिल थाना के एसआइ श्री राम राम एवं बबलू कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर मासीपीढ़ी के निकट से पकड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 7:03 PM

हजारीबाग. अवैध रूप से पोड़ा कोयला ले जा रहे महेंद्र मैक्सिमो (नयी गाड़ी) को मुफस्सिल पुलिस ने जब्त किया है.कोयला दिलीप कुमार यादव (पदमा निवासी) और सुरेंद्र कु मार (हदारी इचाक) ले जा रहा था.मुफस्सिल थाना के एसआइ श्री राम राम एवं बबलू कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर मासीपीढ़ी के निकट से पकड़ी है.दोनों पर प्राथमिकी दर्ज कर शुक्रवार को जेल भेज दिया. गाड़ी में 20 बोरा कोयला लदा था. मुुफस्सिल पुलिस ने बताया कि कोयला चरही की ओर २से लेकर वाहन आ रहा था.