शोभा चंचला थियेटर के संचालक का निधन

बरक ट्ठा. शोभा चंचला थियेटर के संचालक मूसा खान उर्फ बबलू (65 वर्ष) का निधन नौ जनवरी को हो गया. बबलू के निधन से सूर्यकुंड बरकट्ठा में शोक की लहर दौड़ गयी. बबलू पिछले 30 वर्षों से सूर्यकंुड मेले में थियेटर लगा रहे थे. मधुर स्वभाव के कारण उनकी अलग पहचान थी. उनका अंतिम संस्कार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 6:03 PM

बरक ट्ठा. शोभा चंचला थियेटर के संचालक मूसा खान उर्फ बबलू (65 वर्ष) का निधन नौ जनवरी को हो गया. बबलू के निधन से सूर्यकुंड बरकट्ठा में शोक की लहर दौड़ गयी. बबलू पिछले 30 वर्षों से सूर्यकंुड मेले में थियेटर लगा रहे थे. मधुर स्वभाव के कारण उनकी अलग पहचान थी. उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक आवास ग्राम मोगला खार नवादा बिहार में कर दिया गया. उनके निधन पर शोक प्रकट करनेवालों मुखिया राजकुमार नायक, मेला ठेकेदार श्याम पांडेय, विकास पांडेय, विजय नायक, संजय पांडेय,धर्मेद्र साव,अरुण चौधरी समेत कई लोग शामिल हैं.