बिजली आपूर्ति को लेकर 10 को चक्का जाम

हजारीबाग. ग्रामीण बिजली उपभोक्ता संघ हजारीबाग अनियमित बिजली आपूर्ति को लेकर 10 जनवरी को चक्का जाम करेगा. इसे लेकर जगन्नाथ धाम सिलवार में बैठक हुई. इसमें सात पंचायत के ग्रामीण उपभोक्ता शामिल हुए. अध्यक्षता रंजीत राम ने व संचालन मुखिया अरूप शर्मा ने किया. सदर प्रखंड के मेरू, सिलवार, अमनारी, बभनवै, चुटियारो, हुटपा के पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 7:03 PM

हजारीबाग. ग्रामीण बिजली उपभोक्ता संघ हजारीबाग अनियमित बिजली आपूर्ति को लेकर 10 जनवरी को चक्का जाम करेगा. इसे लेकर जगन्नाथ धाम सिलवार में बैठक हुई. इसमें सात पंचायत के ग्रामीण उपभोक्ता शामिल हुए. अध्यक्षता रंजीत राम ने व संचालन मुखिया अरूप शर्मा ने किया. सदर प्रखंड के मेरू, सिलवार, अमनारी, बभनवै, चुटियारो, हुटपा के पंचायत प्रतिनिधियों ने निर्णय लिया कि 10 जनवरी को सिलवार बस पड़ाव के समक्ष चक्का जाम किया जायेगा. सिलवार में बिजली सब स्टेशन, विद्युत की लचर व्यवस्था को दुरुस्त करने, नियमित बिजली आपूर्ति करने, जले ट्रांसफारमर को बदलने समेत कई मांगों पर चर्चा हुई. बैठक में अर्जुन प्रसाद, कौलेश्वर रजक, महेंद्र राम, बसंत रविदास, बासुदेव प्रसाद, सूरज कुमार, संजय कुमार मेहता समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.