सदर अस्पताल से महिला लापता

7 हैज20 में- लापता उगनी देवीहजारीबाग. केरेडारी थाना क्षेत्र के देशवारी गांव निवासी उगनी देवी सदर अस्पताल से लापता हो गयी है. इस संबंध में उसके पति कारीनाथ महतो ने सदर थाना में गुमशुदगी का आवेदन दिया है. जिसमें कहा है कि लापता उगनी देवी को इलाज के लिए पांच जनवरी को सदर अस्पताल लाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 8:05 PM

7 हैज20 में- लापता उगनी देवीहजारीबाग. केरेडारी थाना क्षेत्र के देशवारी गांव निवासी उगनी देवी सदर अस्पताल से लापता हो गयी है. इस संबंध में उसके पति कारीनाथ महतो ने सदर थाना में गुमशुदगी का आवेदन दिया है. जिसमें कहा है कि लापता उगनी देवी को इलाज के लिए पांच जनवरी को सदर अस्पताल लाया था. उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. पांच जनवरी से सदर अस्पताल के निकट से वह लापता है. मिलने पर 7070627396 पर संपर्क किया जा सकता है.