नैनो हत्याकांड की जांच सीआइडी से कराने की मांग

30 हैज6 में धरना पर अपनी मांग को लेकर बैठी महिला-पुरुष.हजारीबाग. सदर थाना कांड संख्या 967/13 की जांच सीआइडी से कराने की मांग लोहसिंघना की महिला साहिन परवीन ने की है. इसके साथ ही मुहल्ले के तीन दर्जन महिला-पुरुष ने धरना-प्रदर्शन किया. जिसमें मांग की गयी कि अनुसंधानकर्ता ने इस मामले का अनुसंधान पक्षपातपूर्ण किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 8:03 PM

30 हैज6 में धरना पर अपनी मांग को लेकर बैठी महिला-पुरुष.हजारीबाग. सदर थाना कांड संख्या 967/13 की जांच सीआइडी से कराने की मांग लोहसिंघना की महिला साहिन परवीन ने की है. इसके साथ ही मुहल्ले के तीन दर्जन महिला-पुरुष ने धरना-प्रदर्शन किया. जिसमें मांग की गयी कि अनुसंधानकर्ता ने इस मामले का अनुसंधान पक्षपातपूर्ण किया है. इस मामले की पुन: सीआइडी से जांच क रायी जाये. बता दें कि 15 दिसंबर 2013 को कल्लू चौक पर नैनो वाहन में गोली चली थी. जिसमें उजेर खान के पुत्र की मौत हो गयी थी. जबकि दूसरा व्यक्ति घायल हुआ था. 16 दिसंबर 2013 को सदर थाना में उजेर खान ने हत्या का मामला दर्ज कराया. जिसमें कलीमुल्लाह,मो लल्लू, इस्तियाक एवं सन्नू को आरोपी बनाया गया. इसमें कलीमुल्लाह तथा लल्लू को जेल भेज दिया गया. आरोपी के परिजनों ने बताया कि न्यायालय में अनुसंधानक ने झूठा आरोप पत्र सौंपा है. इस मामले की पुन: जांच कराने की मांग करते हुए आरोपियों व सूचक का नार्को टेस्ट व ब्रेन मैपिंग कराने की बात कही है. जांच की मांग के संबंध में आवेदन साहिन परवीन ने राज्यपाल,मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव को पत्र लिखा है.