संत निरंकारी मंडल ने रक्तदान शिविर लगाया

हजारीबाग. संत निरंकारी मंडल हजारीबाग इकाई की ओर से रविवार को रक्तदान शिविर लगाया गया. उदघाटन डीडीसी राय महिमा पतरे ने की. शिविर शत गुरु बाबा हरिणाम सिंह महाराज के सम्मान में लगाया गया. इसमें 70 लोगोें ने रक्तदान किया. संत निरंकारी मंडल का उद्देश्य विश्व में मानवता को बढ़ावा देना है. शिविर को सफल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 6:03 PM

हजारीबाग. संत निरंकारी मंडल हजारीबाग इकाई की ओर से रविवार को रक्तदान शिविर लगाया गया. उदघाटन डीडीसी राय महिमा पतरे ने की. शिविर शत गुरु बाबा हरिणाम सिंह महाराज के सम्मान में लगाया गया. इसमें 70 लोगोें ने रक्तदान किया. संत निरंकारी मंडल का उद्देश्य विश्व में मानवता को बढ़ावा देना है. शिविर को सफल बनाने में केके गुप्ता, बंशी प्रसाद, सीता राम, रजनी जी, आदित्य जी, गौतम जी, रेडक्रॉस के डॉ केपी सिंह, अब्दुल खैरी, रियाज अहमद का योगदान रहा.