सड़क दुर्घटना में दो घायल

हजारीबाग. अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गये. पहली घटना लक्ष्मी सिनेमा के निकट हुई. यहां एक अज्ञात बस ने पैदल चल रहे कौलेश्वर भुइयां को धक्का मार दिया. घटना में इनका पैर टूट गया. ये सिमरिया थाना क्षेत्र के कसियातोर गांव के रहनेवाले हंै. दूसरी घटना टाटा शोरूम के निकट हुई. इसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 7:03 PM

हजारीबाग. अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गये. पहली घटना लक्ष्मी सिनेमा के निकट हुई. यहां एक अज्ञात बस ने पैदल चल रहे कौलेश्वर भुइयां को धक्का मार दिया. घटना में इनका पैर टूट गया. ये सिमरिया थाना क्षेत्र के कसियातोर गांव के रहनेवाले हंै. दूसरी घटना टाटा शोरूम के निकट हुई. इसमें एक वाहन ने संतोष पासवान को धक्का मार दिया. संतोष अपने बच्चे को स्कूल से लाने गये थे. ये हरिहर कॉलोनी बंशीलाल चौक के रहनेवाला हैं. दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.