गुरुकुल में वनरक्षी का नया बैच 20 से

19हैज8 में- निदेशक जेपी जैनहजारीबाग. गुरु गोविंद सिंह रोड स्थित गुरुकुल कोचिंग संस्थान में झारखंड वनरक्षी एवं बिहार एसएससी के लिए नया बैच 20 दिसंबर से शुरू होगा. निदेशक जेपी जैन ने बताया कि पाठ्यक्रम को ध्यान में रख कर विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों की टीम बनायी गयी है. गुणवत्तापूर्ण नोट्स, अध्यायवार टेस्ट सीरीज, परीक्षापयोगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 8:03 PM

19हैज8 में- निदेशक जेपी जैनहजारीबाग. गुरु गोविंद सिंह रोड स्थित गुरुकुल कोचिंग संस्थान में झारखंड वनरक्षी एवं बिहार एसएससी के लिए नया बैच 20 दिसंबर से शुरू होगा. निदेशक जेपी जैन ने बताया कि पाठ्यक्रम को ध्यान में रख कर विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों की टीम बनायी गयी है. गुणवत्तापूर्ण नोट्स, अध्यायवार टेस्ट सीरीज, परीक्षापयोगी अध्यापन, सकारात्मक विचारधारा से युक्त शैली से तैयारी करवायी जायेगी. निदेशक जेपी जैन, संजय सिन्हा, रामस्वरुप गोप, कैलाश कुशवाहा, धमेंद्र, धीरेंद्र, अविनाश कृष्ण, राजेश, प्रवीण द्वारा सामान्य अध्ययन, तर्कशक्ति, गणित, विज्ञान के टिप्स दिये जायेंगे.