ओके… बरही झामुमो कार्यालय में पसरा सन्नाटा

10बरही5में- झामुमो कार्यालय.बरही/चौपारण. बरही विधानसभा झामुमो प्रत्याशी साबी देवी चुनाव प्रचार के लिए निकली है. चौथे व पांचवें चरण में होनेवाले चुनाव के क्षेत्रों में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ प्रचार करेगी. इधर, साबी देवी के चुनाव प्रचार में जाने के बाद कार्यकर्ता भी आराम के मुद्रा में आ गये हैं. झामुमो कार्यालय हजारीबाग रोड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 9:02 PM

10बरही5में- झामुमो कार्यालय.बरही/चौपारण. बरही विधानसभा झामुमो प्रत्याशी साबी देवी चुनाव प्रचार के लिए निकली है. चौथे व पांचवें चरण में होनेवाले चुनाव के क्षेत्रों में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ प्रचार करेगी. इधर, साबी देवी के चुनाव प्रचार में जाने के बाद कार्यकर्ता भी आराम के मुद्रा में आ गये हैं. झामुमो कार्यालय हजारीबाग रोड में कार्यकर्ताओं का आना जाना लगा रहा. वहीं चौपारण चुनावी कार्यालय में कार्यकर्ता मिले वोटों की आकलन करने में जुटे थे. मौके पर फोल्टेन खान, बीरबल साव, मो हेलाल अख्तर, बालेश्वर साहू, लाल बहादुर साहू, मुखिया रेवाशंकर साव, तुलसेद नायक आदि उपस्थित थे.