झामुमो ने राज्य की जनता को मान-सम्मान दिया : संजीव
बड़कागांव. बड़कागांव विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी संजीव कुमार बेदिया ने कहा कि झामुमो सरकार गरीबों की सरकार है. राज्य की जनता को मान सम्मान झामुमो ने दिया है. जब तक झारखंड का सोच रखनेवाला दल सत्ता में नहीं रहेगा. झारखंड की भला नहीं हो सकता. संजीव बेदिया ने जनसंपर्क के दौरान नुक्कड़ सभा में […]
बड़कागांव. बड़कागांव विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी संजीव कुमार बेदिया ने कहा कि झामुमो सरकार गरीबों की सरकार है. राज्य की जनता को मान सम्मान झामुमो ने दिया है. जब तक झारखंड का सोच रखनेवाला दल सत्ता में नहीं रहेगा. झारखंड की भला नहीं हो सकता. संजीव बेदिया ने जनसंपर्क के दौरान नुक्कड़ सभा में कही. झारखंड की भला झामुमो कर सकता है. भाजपा, आजसू टिकट देने के नाम पर कार्यकर्ताओं का आर्थिक व शारीरिक दोहन करता रहा. झामुमो ने ही इसके कार्यकर्ताओं को मान सम्मान दिया है. स्व तिलेश्वर साहु की पत्नी साबी देवी को आजसू द्वारा टिकट नहीं दिया जाना राजनीतिक अपमान है. साबी देवी को शिबू सोरेन एवं मुख्यमंत्री उन्हें चुनाव लड़ाकर राजनीतिक सम्मान किया. स्व तिलेश्वर साहु को श्रद्धांजलि अर्पित की. बड़कागांव को बाहरी लोग राजनीतिक चारागाह बनाना चाहते हैं. लेकिन वहां की जनता उन्हें सबक सिखाते हुए झामुमो को समर्थन देगी. विशेश्वर राम, संजय सिंह, किशोर राणा, झमन प्रसाद, उमेश दांगी, मुखिया बिगेश्वर महतो, मो शाहिद सहित कई लोग उपस्थित थे.
