…होली क्रॉस चर्च में 17 धर्म बहनों ने मन्नत लिया
हेडलाइन… हमारा जीवन ईश्वर के लिए है हजारीबाग. होली क्रॉस चर्च में 17 धर्म बहनों ने मन्नत प्राप्त किया. इनमें नौ को प्रथम और आठ ने अंतिम मन्नत लिया. मन्नत प्राप्त करनेवाली धर्म बहनों को आदिवासी गीत और नृत्य के साथ समारोह स्थल चर्च में प्रवेश कराया गया. धर्माध्यक्ष बिशप आनंद जोजो के साथ 45 […]
हेडलाइन… हमारा जीवन ईश्वर के लिए है हजारीबाग. होली क्रॉस चर्च में 17 धर्म बहनों ने मन्नत प्राप्त किया. इनमें नौ को प्रथम और आठ ने अंतिम मन्नत लिया. मन्नत प्राप्त करनेवाली धर्म बहनों को आदिवासी गीत और नृत्य के साथ समारोह स्थल चर्च में प्रवेश कराया गया. धर्माध्यक्ष बिशप आनंद जोजो के साथ 45 अन्य पुरोहितों ने मिस्सा पूजा में सहयोग किया. मन्नत समारोह में धर्म बहनों को क्रुस भेंट करने के साथ सभी धर्म बहनों को शपथ दिलायी गयी. हजारीबाग प्रोविंसियल सिस्टर विजया ने नौ शिष्यों को शपथ ग्रहण करायी. बिशप आनंद जोजो ने अपने संदेश में धर्म बहनों से कहा कि आज आपके लिए जिम्मेवारी लेने का समय आया है. प्रेम और शांति के लिए हम अपने को ईश्वर के लिए समर्पित करें. हमारा जीवन ईश्वर के लिए है. इस मौके पर फादर जॉर्ज, फादर चोको, सिस्टर सुचिता, सिस्टर रजनी, सिस्टर रौसली के साथ कई धर्म बहनें व उनके परिजन उपस्थित थे.
