…झामुमो के पक्ष में जन संपर्क

चौपारण. बरही विधान सभा सीट के झामुमो प्रत्याशी साबी देवी के पक्ष में कार्यकर्ताओं ने सोमवार का जन संपर्क किया.जन संपर्क में साबी के पुत्र अरूण कुमार साहू ने एक चुनावी नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बरही के चहुंमुखी विकास के लिए एक मौका दीजिये. आपके मत का कर्ज वापस करने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2014 7:03 PM

चौपारण. बरही विधान सभा सीट के झामुमो प्रत्याशी साबी देवी के पक्ष में कार्यकर्ताओं ने सोमवार का जन संपर्क किया.जन संपर्क में साबी के पुत्र अरूण कुमार साहू ने एक चुनावी नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बरही के चहुंमुखी विकास के लिए एक मौका दीजिये. आपके मत का कर्ज वापस करने का वचन देता हूं. उनके साथ प्रखंड प्रभारी मो हेलाल अख्तर,फोलटेन खान,गणपत भगत, बालेश्वर साहू, मो मुख्तार अंसारी,रेवाली पासवान, तुलसी साव,निरंजन धनमुर्ती सहित कई लोग शामिल थे.