लीड के साथ- ओके… झारखंड में बहुमत की सरकार बनायें: रवींद्र
पदमा. बरही विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी उमाशंकर अकेला के पक्ष में प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद रवींद्र राय ने रविवार को जनसभा संबोधित किया. मौके पर रवींद्र राय ने कहा कि झारखंड राज्य को बरबाद करनेवाली पार्टी कांग्रेस है. भाजपा का वोट काटने के लिए झामुमो व झाविमो पार्टी को चुनाव लड़वा रही है. वोट […]
पदमा. बरही विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी उमाशंकर अकेला के पक्ष में प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद रवींद्र राय ने रविवार को जनसभा संबोधित किया. मौके पर रवींद्र राय ने कहा कि झारखंड राज्य को बरबाद करनेवाली पार्टी कांग्रेस है. भाजपा का वोट काटने के लिए झामुमो व झाविमो पार्टी को चुनाव लड़वा रही है. वोट कटवा पार्टी के प्रत्याशी से सावधान रहना होगा. राज्य के विकास के लिए एक बार मोदी के नेतृत्व में झारखंड में बहुमत की सरकार बनायें. अगर राज्य का विकास नहीं हुआ, तो भाजपा दोबारा वोट नहीं मांगेगी. वहीं आजसू विधायक कमल किशोर भगत ने आजसू कार्यकर्ताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. भाजपा प्रत्याशी उमाशंकर अकेला ने कहा कि पिछले पांच साल के कार्यकाल में सिर्फ तीन साल काम करने का मौका मिला. चौकीदार बन कर आपके बीच रहा. सभा को लोजपा प्रदेश अध्यक्ष बबन गुप्ता ने भी संबोधित किया. संचालन सुरेंद्र गुप्ता ने किया. मंच पर जिला उपाध्यक्ष अजय मेहता, मीडिया प्रभारी सांवरमल अग्रवाल, कार्तिक सिंह, संतोष यादव, शैलेंद्र पाठक, भोला ओझा, नंदकिशोर यादव, अशोक केसरी, यशोदा देवी आदि उपस्थित थे.
