मौका दें, समस्याओं को दूर करूंगा : मनोज यादव

26हैज2में- जनसभा को संबोधित करते मनोज यादव. हजारीबाग. बरही विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज कुमार यादव ने बरही विधानसभा के दूधपनिया, धनवार, कोरियाडीह, जितपुर, कोतमा, चलंगा, बरसोत, रानीचुआं के अलावा कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि बरही की जनता की सेवा करना ही हमारा पहला धर्म है. सभी जन समस्याओं के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 7:03 PM

26हैज2में- जनसभा को संबोधित करते मनोज यादव. हजारीबाग. बरही विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज कुमार यादव ने बरही विधानसभा के दूधपनिया, धनवार, कोरियाडीह, जितपुर, कोतमा, चलंगा, बरसोत, रानीचुआं के अलावा कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि बरही की जनता की सेवा करना ही हमारा पहला धर्म है. सभी जन समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा संघर्षशील रहा हूं. आपलोगों का आशीर्वाद मिल रहा है. कांग्रेस पार्टी सभी समाज व वर्ग को जोड़कर राज्य और देश में खुशहाली लायेगी. कांग्रेस ही लोगों को अधिकार देती है. यहां के लोगों के सुख-दु:ख और क्षेत्र की समस्याओं को जानता हूं. इस बार प्रतिनिधित्व करने का मौका दें. सारी समस्याओं को दूर करूंगा. इस मौके पर इकबाल रजा, अजय दुबे, रमेश ठाकुर, सोनू गोप, राजेंद्र कुशवाहा, आकाश राज, परमेश्वर यादव, मो युसुफ, मो चिंटु, मो छोटू, शिवनंदन यादव, किशुन यादव, अशोक यादव, अरविंद राम, गाजो टुडू, मोती सोरेन, गोपाल राणा, संतोष यादव, मिथलेश सिंह, मो सेराज, मो अख्तर, गुलाम सरवर, विपिन सिन्हा के अलावे काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.