लोगांे के मान-सम्मान की रक्षा कांग्रेस ही कर सकती है : निर्मला देवी
25हैज2 में- निर्मला देवी के पक्ष में जनसंपर्क करतीं उनकी बेटी व अन्य.बड़कागांव. बड़कागांव विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला देवी ने में जनसंपर्क चला कर अपने लिये समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि योगेंद्र साव ने यहां के लोगों के सुख-दुख और क्षेत्र की समस्याओं को हमेशा दूर किया है. कांग्रेस पार्टी धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक […]
25हैज2 में- निर्मला देवी के पक्ष में जनसंपर्क करतीं उनकी बेटी व अन्य.बड़कागांव. बड़कागांव विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला देवी ने में जनसंपर्क चला कर अपने लिये समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि योगेंद्र साव ने यहां के लोगों के सुख-दुख और क्षेत्र की समस्याओं को हमेशा दूर किया है. कांग्रेस पार्टी धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक मूल्यों पर विश्वास करती है. समाज को बांट कर राजनीति नहीं करती. ऐतिहासिक जनादेश देकर मुझे विधानसभा में भेजें. लोगों की मान-सम्मान की रक्षा कांग्रेस ही कर सकती है. कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में हमारी नीति व सिद्धांत को बताये. बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला देवी के पक्ष में बेटी श्वेता अम्बा ने चोरधरा, डुमनटांड, जोरधा, लपंगा कॉलोनी, बेदिया टोला, सियाल मोड़, पटेल नगर, चपरासी कॉलोनी के अलावा कई गांवों का दौरा कर उनके लिए वोट मांगा. उन्होंने महिलाओं से कहा कि आधी आबादी को हक निर्मला देवी ही दिला सकती हैं. कांग्रेस की प्राथमिकता है महिलाओं और युवाओं को सम्यक शिक्षा देकर स्वरोजगार व स्वावलंबी बनाना. अब महिलाओं को अपनी ताकत पहचानने की जरूरत है. महिलाओं ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी ही इस क्षेत्र की सूरत बदल सकती हैं. जनसंपर्क मंे काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी.
