समस्याओं का समाधान प्राथमिकता : साबी देवी
22हैज15में- साबी देवी के पक्ष में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते अरुण साहू.पदमा. बरही विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी साबी देवी के पक्ष में पुत्र अरुण साहू ने पदमा प्रखंड में जनसंपर्क व कार्यकर्ताओं की बूथ स्तरीय बैठक की. रोमी गांव में कार्यकर्ताओं की बैठक में अरुण साहू ने कहा कि तिलेश्वर साहू ने बूथ […]
22हैज15में- साबी देवी के पक्ष में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते अरुण साहू.पदमा. बरही विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी साबी देवी के पक्ष में पुत्र अरुण साहू ने पदमा प्रखंड में जनसंपर्क व कार्यकर्ताओं की बूथ स्तरीय बैठक की. रोमी गांव में कार्यकर्ताओं की बैठक में अरुण साहू ने कहा कि तिलेश्वर साहू ने बूथ कमेटी का गठन किया था. आज समय आ गया है कमेटी के लोग ईमानदारी पूर्वक मतदान के दिन प्रत्याशी के लिए काम करें. इस मौके पर गौरी शंकर मेहता, संदीप कुमार, जीतेंद्र राणा, पप्पू बारी, कारू मेहता, सुनील मेहता, बसंत सोनी, सौकत अली, पवन सिंह, अशोक भुइयां, पप्पू राणा, त्रिलोकी मेहता, विनोद मेहता, सकलदेव मेहता, रवि राज, राहुल राणा, सुनील सिंह समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. प्रत्याशी साबी देवी ने बरही प्रखंड के बरसोत, श्रीनगर, करियातपुर समेत कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने मतदाताओं से कहा कि हर गांव की समस्याओं को नोट कर रही हूं. इन समस्याओं का समाधान प्राथमिकता होगी. जनसंपर्क अभियान में संतोष रजवार, बिशुनधारी, छोटन ठाकुर, आशिफ, कैलाश रविदास, समसुल, फिरोज, मुमताज, रवींद्र ठाकुर, मनोज साव, वीरेंद्र समेत झामुमो नेता शामिल हुए.
