बिजली विभाग ने पांच पर केस दर्ज कराया

चौपारण. प्रखंड के अलग-अलग गांवों में शुक्रवार शाम विद्युत विभाग के अधिकारियों ने छापामारी की. इसमें अवैध रूप से बिजली की चोरी कर रहे पांच लोगों को रंगेहाथ पकड़ा. विभाग ने सुरेश साव,राजू साव ग्राम सिंगरावां,ब्रह्मदेव हजाम,प्रसादी रजक दादपुर तथा बबलू मिस्त्री ताजपुर पर एफआइआर दर्ज कराया है....

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 7:02 PM

चौपारण. प्रखंड के अलग-अलग गांवों में शुक्रवार शाम विद्युत विभाग के अधिकारियों ने छापामारी की. इसमें अवैध रूप से बिजली की चोरी कर रहे पांच लोगों को रंगेहाथ पकड़ा. विभाग ने सुरेश साव,राजू साव ग्राम सिंगरावां,ब्रह्मदेव हजाम,प्रसादी रजक दादपुर तथा बबलू मिस्त्री ताजपुर पर एफआइआर दर्ज कराया है.