विद्यार्थी शिक्षा के लिए कठिन मेहतन करें : दीपक वर्मा
18हैज3में- पुरस्कृत बच्चों के साथ पूर्व आइजी दीपक वर्मा व अन्य.हजारीबाग. सदर प्रखंड के डुमर स्कूल में क्विज का आयोजन किया गया. पंचायत स्तर के इस प्रतियोगिता में चार सौ विद्यार्थियों ने भाग लिया. मुख्य अतिथि पूर्व आइजी दीपक वर्मा ने कहा कि विद्यार्थी शिक्षा के लिए कठिन मेहनत करें, सफलता जरूर मिलेगी. आप जिस […]
18हैज3में- पुरस्कृत बच्चों के साथ पूर्व आइजी दीपक वर्मा व अन्य.हजारीबाग. सदर प्रखंड के डुमर स्कूल में क्विज का आयोजन किया गया. पंचायत स्तर के इस प्रतियोगिता में चार सौ विद्यार्थियों ने भाग लिया. मुख्य अतिथि पूर्व आइजी दीपक वर्मा ने कहा कि विद्यार्थी शिक्षा के लिए कठिन मेहनत करें, सफलता जरूर मिलेगी. आप जिस क्षेत्र में जाना चाहते हंै उसके लिए लक्ष्य निर्धारित करें. जिसके माध्यम से आप विजयी होंगे. एचपीएल के संयोजक विकास कृष्ण गहलौत उर्फ विक्की ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देना हमारा पहला लक्ष्य है. मैं यहां के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में हर संभव मदद करूंगा. पुरुषोत्तम सिंह, गगन कुमार, दीपक राणा ने भी अपने विचार रखे. टॉप करने वाले विद्यार्थी सत्यम, पायल, पूनम, लक्ष्मी, रंजन, शिवा, बेबी, लीली, अभिषेक, राहुल, विजय, सूरज, विकास, मनोज, आकाश को मुख्य अतिथि ने मोमेंटो व उपहार देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में महेंद्र राम, सरयू राम, सुरेंद्र सिंह, सुरेश रजक, शंभु राणा, सुशीला कुमारी, सुधा देवी, पूनम देवी, अनिता देवी, रीता देवी, प्रभु महतो,दीपक राणा, उदय सिन्हा, बादल, पंकज, हरिश, राजदीप आदि जुटे थे.
