लीड…जेपीसी के सब जोनल कमांडर सहित चार को जेल
हत्या, लूट, अपहरण, लेवी के दर्जनों मामले का वांछित आरोपी है पुरुषोत्तम16हैज9 में- पकड़े गये जेपीसी के पुरुषोत्तम व अन्य, आरोपी की जानकारी देते एसपी अखिलेश झा.16हैज10 में- बरामद हथियार. हजारीबाग. पकड़े गये जेपीसी उग्रवादी संगठन के सब जोनल कमांडर पुरुषोत्तम गंझू सहित चार सदस्यों को जेल भेज दिया गया. जेल जानेवाले जेपीसी के पुरुषोत्तम […]
हत्या, लूट, अपहरण, लेवी के दर्जनों मामले का वांछित आरोपी है पुरुषोत्तम16हैज9 में- पकड़े गये जेपीसी के पुरुषोत्तम व अन्य, आरोपी की जानकारी देते एसपी अखिलेश झा.16हैज10 में- बरामद हथियार. हजारीबाग. पकड़े गये जेपीसी उग्रवादी संगठन के सब जोनल कमांडर पुरुषोत्तम गंझू सहित चार सदस्यों को जेल भेज दिया गया. जेल जानेवाले जेपीसी के पुरुषोत्तम गंझू (बुंडू), मोहर गंझू, सुरेंद्र गंझू एवं राजेंद्र गंझू (तीनों लातेहार) हंै. पकड़े गये पुरुषोत्तम गंझू के पास से एक देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस जब्त किया गया. कई मामले का आरोपी है पुरुषोत्तम गंझू : एसपी अखिलेश झा ने कहा कि पकड़ा गया पुरुषोत्तम गंझू जेपीसी का सब जोनल कमांडर होने की बात स्वीकार की है. इस पर दर्जनों मामले दर्ज हंै. जिसमें लूट, अपहरण, हत्या व लेवी वसूली करने का मामला शामिल है. एसपी ने कहा कि पुरुषोत्तम के नेतृत्व में जेपीसी के सदस्यों ने चार नवंबर की रात बड़कागांव पथ पर स्थित एमएस गर्ग पेट्रोल पंप और एसबीआइ के एटीएम को आग के हवाले कर दिया था. इस मामले के तीन एरिया कमांडर को पूर्व में जेल भेजा गया है. पुरुषोत्तम पर किरण ठाकुर हत्या का आरोप, दिनेश महतो एवं भवानी महतो अपहरण करने का आरोप, केरेडारी, बड़कागांव में कई मामले दर्ज हंै. इसके अलावा 2008 में पलामू में टीपीसी-जेपीसी, मुठभेड़ में शामिल, 2008 में नारायणपुर में भाकपा माओवादियों के साथ मुठभेड़ में शामिल, चतरा लूटवा में भाकपा माओवादी मुठभेड़ में शामिल होने की स्वीकारोक्ति बयान पुलिस को दिया है. मोहर गंझू पर बालूमाथ में पांच मामले, इटखोरी थाना में दो मामला दर्ज है. एसपी अखिलेश झा ने कहा कि पकड़े गये सुरेंद्र गंझू, राजेंद्र गंझू और मोहर गंझू एमएस गर्ग पेट्रोल पंप और एटीएम में आग लगाने के मामले में आरोपी नहीं है. एसपी ने कहा कि मुख्यालय डीएसपी अरविंद कुमार सिंह पेलावल थाना के सलाउद्दीन और जलाल खान ने नाकाबंदी और छापामारी कर इन्हें पकड़ा.
