अपार्टमेंट से गिर कर मजदूर की मौत

हजारीबाग. एनएच-100 हजारीबाग-विष्णुगढ़ पथ पर स्थित सिंघानी में राजनंदनी अपार्टमेंट से गिर कर मजदूर की मौत हो गयी. मृतक मजदूर देवनारायण यादव (पिता सुकर यादव) दारू थाना क्षेत्र के घाघर गांव का रहनेवाला है. क्या है मामला : सिंघानी में राजनंदनी अपार्टमेंट बन रहा है. 15 नवंबर को अपार्टमेंट के छत की ढलाई हो रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 7:02 PM

हजारीबाग. एनएच-100 हजारीबाग-विष्णुगढ़ पथ पर स्थित सिंघानी में राजनंदनी अपार्टमेंट से गिर कर मजदूर की मौत हो गयी. मृतक मजदूर देवनारायण यादव (पिता सुकर यादव) दारू थाना क्षेत्र के घाघर गांव का रहनेवाला है. क्या है मामला : सिंघानी में राजनंदनी अपार्टमेंट बन रहा है. 15 नवंबर को अपार्टमेंट के छत की ढलाई हो रही थी. मजदूर देवनारायण यादव अपार्टमेंट में काम कर नीचे उतर रहा था. मृतक के परिजनों ने बताया कि देवनारायण सीढ़ी में उतरने के क्रम में गिर गया. अपार्टमेंट के ठेकेदार ने मजदूर को घायल अवस्था में क्षेत्रीय हॉस्पिटल में भरती कराया. जहां मजदूर की मौत हो गयी. मृतक को सात पुत्री और एक पुत्र है. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया.