हेमंत सरकार से ही होगा जनता का भला : दिगंबर
इचाक . चुनावी रणनीति को लेकर बरकट्ठा विधानसभा के झामुमो के प्रत्याशी दिगंबर कुमार मेहता ने कार्यकर्ताओं के साथ छोटा अखाड़ा के समीप बैठक की. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पूरे हौसले के साथ जनता के बीच जायें और 14 माह के हेमंत सरकार द्वारा किये गये जनहित कार्यों को बताये. श्री मेहता ने कहा कि […]
इचाक . चुनावी रणनीति को लेकर बरकट्ठा विधानसभा के झामुमो के प्रत्याशी दिगंबर कुमार मेहता ने कार्यकर्ताओं के साथ छोटा अखाड़ा के समीप बैठक की. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पूरे हौसले के साथ जनता के बीच जायें और 14 माह के हेमंत सरकार द्वारा किये गये जनहित कार्यों को बताये. श्री मेहता ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झामुमो की सरकार बनानी है. वृद्धा पेंशन, राशि में बढ़ोतरी, नौकरी में महिलाओं का आरक्षण, बीपीएल परिवारों के बीच धोती-साड़ी वितरण, विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग व मेडिकल की पढ़ाई में मुख्य शिक्षा दिलाने संबंधी कई बातों को जनता के बीच बताने को कहा. बैठक में चुनाव प्रचार के लिए छह जोन में कमेटी बनायी गयी एवं पदाधिकारियों का चयन कर जिम्मेवारी सौंपी गयी. बैठक में जिला सचिव सुखदेव प्रसाद यादव, उपाध्यक्ष इंद्रदेव प्रसाद मेहता, मनोहर राम, प्रयाग मेहता, लीलो मेहता, गोविंद मेहता, पसस सुभाष सोनी ने भी विचार रखे. बैठक में द्वारिका मेहता, अशोक ठाकुर, कैलाश मोदी, रामा मेहता, सुधाकर शर्मा, संदीप पांडेय, उमेश गिरि, मनोज सिन्हा, वजीर मेहता, कुलदीप भुइयां आदि उपस्थित थे.
