करमा में झामुमो की चुनावी सभा

14 हैज 82 साबी को संबोधित करते साबी देवीचौपारण. प्रखंड के ग्राम करमा में झामुमो की चुनावी सभा शुक्रवार को हुई. अध्यक्षता प्रखंड प्रभारी मो हेलाल अख्तर व संचालन रेवाली पासवान ने किया. झामुमो प्रत्याशी साबी देवी ने कहा कि बरही की जनता को मेरे पति स्व तिलेश्वर साहू ने सपना दिखाया है. उस सपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 9:02 PM

14 हैज 82 साबी को संबोधित करते साबी देवीचौपारण. प्रखंड के ग्राम करमा में झामुमो की चुनावी सभा शुक्रवार को हुई. अध्यक्षता प्रखंड प्रभारी मो हेलाल अख्तर व संचालन रेवाली पासवान ने किया. झामुमो प्रत्याशी साबी देवी ने कहा कि बरही की जनता को मेरे पति स्व तिलेश्वर साहू ने सपना दिखाया है. उस सपने को जनता का सहयोग मिला तो पूरा करूंगी.उन्होंने कहा कि मेरे पति इस क्षेत्र की जन समस्या के समाधान के लिए आवाज उठाया तो दरिंदों ने उनकी हत्या कर दी. उन्होंने कहा कि उनके पति के बलिदान का जवाब जनता वोट से दे. मौके पर फोलटेन खान, देवेन्द्र पासवान, राखी देवी, पिंकी वर्मा, बीरजु राणा, विनय सिंह, डब्ल्यू अंसारी, प्रयाग रविदास, उपेन्द्र वर्मा, सुखदेव साव, धनंजय सिंह,शिव प्रसाद साव, संजय चौरसिया,अनिल साव, प्रमोद साव, गणपत भगत,रीना देवी,अर्जुन साव,नरेंद्र पांडेय, लक्ष्मी नायक, संगीता देवी, निर्मल प्रजापती, दीपक विश्वकर्मा आदि शामिल थे.