छठ घाट पर गंदगी का अंबार

बड़कागांव. बड़कागांव के छठ घाटों पर गंदगी का अंबार लगा है. छठ पूजा की तैयारी में छठव्रती जुट गये हैं. लेकिन अब तक छठ घाटों की साफ-सफाई नहीं की गयी है. कोई सामाजिक संगठन भी इसके लिए आगे नहीं आ रहा है.कहां-कहां है गंदगी : बड़कागांव सूर्य मंदिर छठ घाट, पीपल नदी घाट, झरिवा नदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2014 11:03 PM

बड़कागांव. बड़कागांव के छठ घाटों पर गंदगी का अंबार लगा है. छठ पूजा की तैयारी में छठव्रती जुट गये हैं. लेकिन अब तक छठ घाटों की साफ-सफाई नहीं की गयी है. कोई सामाजिक संगठन भी इसके लिए आगे नहीं आ रहा है.कहां-कहां है गंदगी : बड़कागांव सूर्य मंदिर छठ घाट, पीपल नदी घाट, झरिवा नदी घाट, सिरमा छवनिया नदी घाट, खैरातरी नदी घाट, बादम नदी घाट, हरली जोड़ा तालाब घाट, महुगाई कला के छठ तालाब घाट, अंबाजीत के छठ तालाब घाट, सिंदुवारी तालाब छठ घाट, सोनबरसा नदी छठ घाट समेत दर्जनों छठ घाट पर कूड़े-कचरे व गंदगी का अंबार है.