डॉ रूस्तम अध्यक्ष व आजाद सचिव चुने गये

बरही. बरही मदरसा तहफुजे इसलाम प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष पद पर शिक्षाविद डॉ रूस्तम अली व सचिव पद पर दानदाता मो आजाद अंसारी का चुनाव हुआ. चुनाव की प्रक्रिया शुक्रवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जयकुमार तिवारी की अध्यक्षता में हुई. चुनाव में दानदाता मो शमीम, मो शहबाज, शिक्षक प्रतिनिधि फारूक अंसरी, प्रधान मौलवी मौलाना मकबूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2014 11:03 PM

बरही. बरही मदरसा तहफुजे इसलाम प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष पद पर शिक्षाविद डॉ रूस्तम अली व सचिव पद पर दानदाता मो आजाद अंसारी का चुनाव हुआ. चुनाव की प्रक्रिया शुक्रवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जयकुमार तिवारी की अध्यक्षता में हुई. चुनाव में दानदाता मो शमीम, मो शहबाज, शिक्षक प्रतिनिधि फारूक अंसरी, प्रधान मौलवी मौलाना मकबूल अशरफ सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया. मौके पर हाजी शमसुल हक, हाफिज कमालउद्दीन, मौलाना रिजवान सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.