विधायक अकेला ने विस क्षेत्र को कलंकित किया : मनोज यादव

24पदमा1में- प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व विधायक मनोज यादव व अन्य.पदमा. पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने पदमा में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर लोटिया जलाशय योजना के शिलान्यास कार्यक्रम में बरही विधायक उमाशंकर अकेला के व्यवहार को निंदनीय बताया है. मनोज यादव ने कहा कि विगत पांच वर्षों में बरही विधायक बरही विधानसभा क्षेत्र को बार-बार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2014 11:03 PM

24पदमा1में- प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व विधायक मनोज यादव व अन्य.पदमा. पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने पदमा में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर लोटिया जलाशय योजना के शिलान्यास कार्यक्रम में बरही विधायक उमाशंकर अकेला के व्यवहार को निंदनीय बताया है. मनोज यादव ने कहा कि विगत पांच वर्षों में बरही विधायक बरही विधानसभा क्षेत्र को बार-बार कलंकित कर जनता को शर्मसार करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि विधायक को यह समझना चाहिए कि वे जिस कुरसी पर आज बैठे हैं, उस पर पहले कोई और बैठता था. आनेवाला कल कोई और बैठेगा. विधायक का व्यवहार हताशा को दर्शाता है. वे पिछले पांच साल में रुटिंग कार्य के अलावा कोई भी बड़ा विकास योजना बरही विधानसभा के धरातल पर नहीं उतार सके. आगामी चुनाव में जनता की उपेक्षा को देखते हुए विधायक हताश हो चुके हैं. हेमंत सोरेन सरकार के गठन के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रयास से पदमा प्रखंड के लोटिया जलाशय योजना जीर्णोद्धार की स्वीकृति दिलायी. जिसे विधायक बरदास्त नहीं कर पाये. वे शिलान्यास कार्यक्रम को पूरी तरह विफल करने के नियत से मंच पर आये थे. मनोज यादव ने कहा कि विधायक पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त हंै. प्रधानमंत्री सड़क योजना, ग्रामीण विकास विभाग, सिंचाई की कोई बड़ी योजना बरही में नहीं करा पाये. पदमा प्रखंड के 2009 में स्वीकृत तीन पुलिया व चेकडैम की स्वीकृति को निरस्त करवा दिया. कांफ्रेंस में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष बाबूलाल मेहता, अक्षयवट मेहता, नारायण यादव, कमांडो मेहता, रामरतन पांडेय, सुल्तान खान, शंकर यादव, कैलाश केसरी, सिकंदर केसरी, ललन सिंह, महेश यादव, महेंद्र यादव, रमेश सिंह, अशोक यादव, मो इस्माइल सहित कई लोग उपस्थित थे.