चरही में वन प्राणी सप्ताह मना

14हैज61में- कार्यक्रम में मौजूद रेंजर, फॉरेस्टर व अन्य.चरही. चुरचू प्रखंड के चरही वन विभाग परिसर में वन प्राणी सप्ताह मनाया गया. अध्यक्षता मांडू फॉरेस्टर कमलेश सिंह व संचालन चरही वनपाल एसएन सिंह ने किया. रेंजर दीवाकर सिंह ने कहा कि मानव जाति के अस्तित्व की रक्षा के लिए वन एवं वन जीव की रक्षा अति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2014 11:50 AM

14हैज61में- कार्यक्रम में मौजूद रेंजर, फॉरेस्टर व अन्य.चरही. चुरचू प्रखंड के चरही वन विभाग परिसर में वन प्राणी सप्ताह मनाया गया. अध्यक्षता मांडू फॉरेस्टर कमलेश सिंह व संचालन चरही वनपाल एसएन सिंह ने किया. रेंजर दीवाकर सिंह ने कहा कि मानव जाति के अस्तित्व की रक्षा के लिए वन एवं वन जीव की रक्षा अति आवश्यक है. चरही वनपाल एसएन सिंह ने कहा कि वन एवं वन प्राणी के बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती. मानव जीवन वन एवं वन प्राणी पर ही निर्भर है. ग्रामीणों को वन प्राणी के प्रति जागरूकता एवं उनके महत्व की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में चरही वनपाल एसएन सिंह, वनरक्षी ललन सिंह, बासुदेव गोप, झामुमो नेता देवकी महतो, नीलकंठ महतो, राजेश कुमार, कामख्या नारायण सिंह, एमडी सद्दाम, सहादत हुसैन, कौलेश्वर महतो, फरहान, प्रभु सहित कई लोग उपस्थित थे.