शॉर्ट सर्किट से ट्रक जला

विष्णुगढ़. विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के भेलवारा पक्की सड़क पर मंगलवार को ईंट लदा ट्रक संख्या (जेएच09टी/ 1512) में अचानक आग लग गयी. जिसके कारण ट्रक जलने लगी. सूचना पाकर विष्णुगढ़ थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. हजारीबाग से दमकल मंगवाया गया. इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. तब तक ट्रक का अगला हिस्सा जल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2014 11:50 AM

विष्णुगढ़. विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के भेलवारा पक्की सड़क पर मंगलवार को ईंट लदा ट्रक संख्या (जेएच09टी/ 1512) में अचानक आग लग गयी. जिसके कारण ट्रक जलने लगी. सूचना पाकर विष्णुगढ़ थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. हजारीबाग से दमकल मंगवाया गया. इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. तब तक ट्रक का अगला हिस्सा जल चुका था. बताया जाता है कि शॉर्ट सर्किट के कारण ट्रक में आग लगी. ट्रक गोमिया के चालान भट्ठा से ईंटा लाद कर आ रहा था. उसे पदमा जाना था. इसी क्रम में आग लग गयी.