सांसद जयंत सिन्हा 14 तक संसदीय क्षेत्र में रहेंगे
हजारीबाग:सांसद जयंत सिन्हा 12 अक्तूबर से संसदीय क्षेत्र में तीन दिनों तक रहेंगे. श्री सिन्हा क्षेत्र के लोगों से मिल कर उनकी समस्याओं से अवगत होंगे. इस दौरान शिलान्यास, कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.12 को हजारीबाग पहुंचने के बाद बड़कागांव के कंडाबेर स्थित माता स्थान पर पूजा-अर्चना करेंगे. बड़कागांव विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे. […]
हजारीबाग:सांसद जयंत सिन्हा 12 अक्तूबर से संसदीय क्षेत्र में तीन दिनों तक रहेंगे. श्री सिन्हा क्षेत्र के लोगों से मिल कर उनकी समस्याओं से अवगत होंगे. इस दौरान शिलान्यास, कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.12 को हजारीबाग पहुंचने के बाद बड़कागांव के कंडाबेर स्थित माता स्थान पर पूजा-अर्चना करेंगे. बड़कागांव विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे. सम्मेलन बीडीएम बालिका मवि में होगा.
13 को बरही के पांच माइल में सड़क का उदघाटन व शिलान्यास करेंगे. कोल्हुआ कला में जन संपर्क, विजय चौक पर आमसभा, मलकोको, पगरिया, बरसोत, हजारीधमना, बरही में कार्यकर्ता स्वागत करेंगे. करियातपुर,पंचमाधव में आमसभा होगी. 14 को पदमा प्रखंड के दौजीनगर में स्वागत,जुही बस्ती में प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में भाग लेंगे. बंदरबेला, दोनयकला व कुट्टीपीसी में जनसंपर्क और स्वागत कार्यक्रम होगा. ग्राम गुरवा में अशोक केसरी के घर पर बैठक,गारू कुरहा, केवला,बरजोआ,सरैया में जनसंपर्क, पदमा चौक पर स्वागत,सूरजपूरा में कैलाश मेहता के घर पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. यह जानकारी मीडिया प्रभारी सुमन कुमार पप्पू ने दी.
