शिक्षक संग छात्रा फरार

कटकमसांडी. कटकमसांडी प्रखंड के डॉ भीम राव आंबेडकर छड़वा में शिक्षक के संग एक छात्रा फरार हो गयी. नाबालिग छात्रा दशम वर्ग की है. दो सितंबर को छात्रा अपने नाना के घर कंचनपुर गांव से विद्यालय के लिए निकली थी, जो वापस घर नहीं लौटी. छात्रा के परिजनों ने खोजबीन की तो पता चला विद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2014 5:47 PM

कटकमसांडी. कटकमसांडी प्रखंड के डॉ भीम राव आंबेडकर छड़वा में शिक्षक के संग एक छात्रा फरार हो गयी. नाबालिग छात्रा दशम वर्ग की है. दो सितंबर को छात्रा अपने नाना के घर कंचनपुर गांव से विद्यालय के लिए निकली थी, जो वापस घर नहीं लौटी. छात्रा के परिजनों ने खोजबीन की तो पता चला विद्यालय के शिक्षक रवींद्र कुमार विश्वकर्मा साकीन, हजारीबाग लेकर फरार हो गये हैं. इस बाबत परिजनों ने पेलावल ओपी में आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.